गुना / घर में अकेली पाकर विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में केंट थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज दो घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 09 मई 2024 को 20 वर्षीय एक विवाहित युवति द्वारा केंट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 05 मई 2024 को वह अपने घर पर अकेली थी, इसी दौरान दोपहर के समय नानाखेड़ी केंट निवासी गोविन्द कुशवाह उसके घर पर आया और उसे घर में अकेली पाकर गोविन्द कुशवाह ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया एवं यह बात किसी को बताने पर उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी गई । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपी गोविन्द कुशवाह के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 483/24 धारा 376, 452, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
घर में युवति को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार की उपरोक्त घटना को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया एवं प्रकरण के आरोपी की तलाश में तत्काल दविश देकर गत दिनांक 09 मई 2024 की रात को ही आरोपी शिवराज उर्फ गोविन्द पुत्र गोपाल सिंह कुशवाह उम्र 26 साल निवासी नानाखेड़ी केंट गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।
केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक चंचल तिवारी, प्रधान आरक्षक रामकुमार रघुवंशी, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी एवं महिला आरक्षक रक्षा कंवर की विशेष भूमिका रही है ।