गुना /राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 11 मई 2024 शनिवार को प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर से समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला गुना में भी माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय गुना, तहसील न्यायालय चांचौडा़, राघौगढ, आरोन में भी नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। उक्त नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशिएविल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउण्स, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, बैंक, आदि विभागों के लंबित एवं बैंक, विद्युत, नगरपालिका,बी.एस.एन.एल. आदि के प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का निराकरण अधिक से अधिक संख्या में किया जायेगा।
दिनांक 11 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में जिला गुना के मामलों के निराकरण के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत सहित 27 अन्य खण्डपीठों का गठन कर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय गुना, तहसील न्यायालय चांचौड़ा, राघौगढ़, आरोन में कुल 28 खण्डपीठें लगभग 6000 लंबित एवं प्रीलिटिगशेन प्रकरणों का निराकरण करेगी।