गुना / सनातन सर्व ब्राह्मण समाज जिला गुना द्वारा अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को आयोजित भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो बैंड बाजे, रथ के साथ पुरानी गल्ला मंडी हनुमान जी के मंदिर से प्रारंभ होकर दुबे कालोनी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां हवन और महा आरती के उपरांत समाज के पत्रकार, छात्र प्रतिभाओं और मंदिरों के पुजारियों का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नर्वदाशंकर भार्गव, रजनीश शर्मा,ईश्वर दयाल वसिष्ठ, एस के राजोरिया,अवधेश शर्मा,दामोदर शर्मा, मनोज दुबे,शेखर वसिष्ठ, राधे श्याम पारिक,अरुण चतुर्वेदी, नरेंद्र भार्गव, सचिन शर्मा, दिनेश शर्मा, श्रीमती चंद्रावती भार्गव,श्रीमती रश्मि शर्मा,डॉक्टर नीरू शर्मा, सुश्री नीता तिवारी,श्रीमती सपना शर्मा,श्रीमती आशा शर्मा, मंचस्थ रहे
आरती के उपरांत मुख्य अतिथि महेश बोहरे द्वारा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए समाज सुधार और समाज संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे भगवान परशुराम जी की पूजन के बाद स्वागत भाषण रजनीश शर्मा जिला अध्यक्ष ने दिया । कार्यक्रम का संचालन अनिल भार्गव ने तथा आभार आनंद भार्गव ने व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में सर्व सम्मति से रजनीश शर्मा को पुनः समिति अध्यक्ष की घोषणा की गई । समिति के रामकुमार चौबे,प्रमोद भार्गव,अमित शर्मा,आकाश भार्गव,सुनील शर्मा,अशोक भार्गव,को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।