गुना । स्थानीय आशीर्वाद हॉस्पिटल रोड चौधरन कॉलोनी स्थित वनतारा फ़ैशन का भव्य शुभारंभ व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ वहीं विशेष अतिथि ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष
श्री प्रधुम्न जैन एवं क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष
श्री सुवोध जैन रहे ।
महिला परिधानों की नवीनतम श्रंखला वनतारा फ़ैशन की विशेषता है । उच्च गुणवत्ता के कपड़े के साथ उनके द्वारा ग्राहकों के विश्वास हेतु उचित मूल्य एवं फिक्स रेट पर जोर दिया गया है ।कार्यक्रम की शुरुआत में वनतारा फ़ैशन के संचालक गौरव जैन द्वारा सभी महासंघ पदाधिकारियों का हार मालाओं से एवं तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया ।इसके उपरांत मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल द्वारा नवीन संस्थान का फ़ीता काटकर शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर महासंघ पदाधिकारियों में श्री आनंद कृष्णानी , चंद्रेश जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे । सभी महासंघ पदाधिकारियों द्वारा वनतारा फ़ैशन के संचालकों गौरव जैन एवं श्रीमती मयूरी जैन को शुभकामनाएँ दी गईं एवं संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।