18 वर्ष से ऊपर की उम्र के नागरिक बनवा सकते हैं अपना लायसेंस
सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 14 फरवरी 2024 बुधवार को समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक थाना यातायात गुना में गुना परिवहन विभाग के द्वारा ड्रायविंग लायसेंस कैम्प का आयोजन किया जावेगा, जिसमें 18 बर्ष से अधिक उम्र के वह सभी नागरिक अपना ड्रायविंग लायसेंस बनवा सकेंगे, जिनके अभी तक ड्रायविंग लायसेंस नहीं बने हैं ।
ड्रायविंग लायसेंस बनवाने हेतु निम्नलिखित दस्ताबेज आवश्यक है :-*
*1- पैन कार्ड*
*2- निवास का पता (आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि)*
*3- मोबाईल नंबर जो पैन कार्ड में जुड़ा हो*
*4- दो पासपोर्ट साईज फोटो*