गुना /आरोन / जिले के आरोन नगर में जनता को पानी नहीं मिल रहा है और नगर परिषद सरकारी टैंकरों से निजी भवन निर्माण एवं दुकान धुलबा रहे हैं दुकान धुलवाते हुए नगर परिषद के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है
पानी की समस्या को लेकर गुस्साई महिलाए आज सीएमओ आरोन के बंगले में घुस गई और परिषद सी एम ओ को बंगले से बाहर कर दिया जनता के साथ कई पार्षद अध्यक्ष सहित विधायक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे