गुना / पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों आदि की धरपकड हेतु दिए जा रहे निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति ज्योति उमठ के पर्यवेक्षण में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा वर्ष 2021 में डकैती की योजना बनाने के एक प्रकरण में कोर्ट कार्यवाही से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2021 में केंट थाना पुलिस द्वारा आरोपी सादिक खांन पुत्र जमील खांन निवासी कर्नेलगंज गुना को अपने अन्य साथियों सहित डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर जिनके विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 727/21 धारा 299, 400, 402 भादवि एवं 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध किया गया था । उक्त प्रकरण में आरोपी सादिक खांन के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 305/21 में आरोपी सादिक खांन की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया, जो तामीली हेतु केंट थाने पर प्राप्त हुआ था । केंट थाना पुलिस द्वारा वारंटी सादिक खांन की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज दिनांक 09 मई 2024 को मुखबिर से मिली सूचना पर केंट थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सादिक खांन पुत्र जमील खांन उम्र 27 साल निवासी कर्नेलगंज गुना थाना कोतवाली गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, प्रधान आरक्षक बृजेश त्यागी, आरक्षक सादिक खांन एवं सैनिक राजेन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही है ।