गुना / उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार आज प्रात: 8:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बूढ़े बालाजी के पास गुना हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक बैल का एक्सीडेंट हो गया था तथा बैल के पेट में बहुत बड़ा घाव हो गया था। जिसकी सूचना पर तुरंत घायल बैल को पशु चिकित्सालय हाट रोड लाया गया। उक्त बैल का 7 डॉक्टरों की टीम द्वारा 02 घंटे तक सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। बैल के पेट में पॉलिथीन भरी हुई थी, जिसे डॉक्टरों द्वारा बाहर निकाला। अब बैल सुरक्षित है और गौशाला भेज दिया है।
आज डॉक्टर रामकुमार त्यागी, डॉक्टर हरवीर सिंह धाकरे, डॉक्टर राघवेंद्र नरवरिया, डॉ. सुकांक्षी यादव, महेश लाहोट, परमाल सिंह यादव द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।