सामान्य श्रेणी टिकट के लिए लंबी लाइन की झंझट से बचने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करें
भोपाल / रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए यात्रियों को अब लाइन नहीं लगानी होगी। यात्री अब खुद अपना जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। एटीवीएम (ATVM) और यूटीएस मोबाइल एप (UTS mobile ap) के जरिये टिकट प्राप्त किया जा सकता है। इसको लेकर भोपाल मण्डल के समस्त स्टेशनों पर अभियान चला कर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
ट्रेनों से सफर करने वाले सामान्य श्रेणी के यात्रियों को टिकट लेने के लिए स्टेशनों पर लंबी लाइन में लगने की परेशानी से बचने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा भोपाल मण्डल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध है। इस सुविधा के तहत यात्री गर्मी के मौसम में बगैर लाइन में लगे अपने गंतव्य तक का टिकट लेकर सुविधाजनक सफर कर सकते हैं।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया नें बताया कि यूटीएस ओन मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इससे यूटीएस पर लॉग इन करके टिकट बुक कर सकते हैं। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का प्रयोग कर कुछ ही क्षणों में बिना कतार में खड़े हुए यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट बुक/नवीनीकरण कर सकते हैं.
ज्ञात हो कि स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है। इस वजह से कई बार उनकी ट्रेन तक छूट जाती है साथ ही खुल्ले रुपये ना होने के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ता है,यात्रियों की इसी परेशानी हो ध्यान में रखते हुए मण्डल रेल प्रशासन ने यूटीएस ओन मोबाइल एप की शुरुआत की है, जिससे बगैर समय लगाए यात्री अपने गंतव्य तक का टिकट लेकर सुविधाजनक सफर कर सकता है।
*मोबाइल ऐप का विवरण:-*
1- गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर “यूटीएस” नाम से ऐप उपलब्ध है।
2- उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
3- ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
*मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें:-*
1- टिकिट बुक करने हेतु लोगिन करें ।
2- लोगिन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
3- मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें।
4- टिकिट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।
5- वर्तमान में आर-वालेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है।
6- आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा न्यून्तम रुपये 100/- तथा अधिकतम रुपये 9500/- तक रुपये 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें।
*मोबाइल ऐप के लाभ:-*
1- आपका मोबाइल ही आपका टिकट है।
2- मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।
3- त्वरित टिकिट बुक करें।
4- लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें।
5- पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकिट बुक करें।
*मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं:-*
1- अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग ।
2- सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण करें।
3- पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं।
4- आर-वालेट की शेष रकम चेक करें।
5- आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें।
6- आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।
7- बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करें।