गुना। निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर तैनात अपनी पत्नी को लेने आ रहे एक एसएएफ जवान की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा म्याना के पास फोरलेन हाइवे पर हुआ। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी द्वारका प्रसाद शाक्य (44) गत दिवस शिवपुरी से कार द्वारा अपनी पत्नी को लेने गुना आ रहे थे, म्याना के पास उनकी कार पलट गई। इस हादसे में द्वारका प्रसाद शाक्य की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक द्वारका प्रसाद शाक्य की धर्मपत्नी अंजू शाक्य वर्ग -1 शिक्षिका हैं, जो चांचौड़ा में पदस्थ हैं। चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी। गत दिवस पीजी कालेज में चुनाव सामग्री जमा करने के बाद वे शिवपुरी जातीं। उन्हें लेंने द्वारका प्रसाद शाक्य कार से गुना आ रहे थे। इसी दौरान ये हादसा घटित हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।