गुना / लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये 04-गुना संसदीय क्षेत्र के विस 28-बमोरी व 29-गुना तथा 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के विस 30-चांचौड़ा व 31-राघौगढ़ में आज दिनांक 07 मई 2024 को मतदान संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। आज इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा लोकसभा क्षेत्र 04 गुना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 29 गुना में मतदान केंद्र क्रमांक 138 आयकर भवन कैंट में मतदान किया। संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया (दिव्यांगजन आईकॉन), उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमित सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजुषा खत्री, तहसीलदार नगरीय गुना श्री जी.एस. बैरवा, नायब तहसीलदार सुश्री आरती गौतम द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 138 आयकर भवन कैंट गुना में जाकर मतदान किया।
पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा ने सपत्नीक मतदान केंद्र 136 कार्यालय सहायक संचालक कृषि (गन्ना) पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार सोनिया परिहार सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय गुना ने मतदान केंद्र 136 कार्यालय सहायक संचालक कृषि (गन्ना) में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा 30-चांचौडा के मतदान केंद्र क्रमांक 160 शा.क.उ.मा.वि. में अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री विकास आनंद ने सपत्नीक श्रीमति सोनिया गोयल प्रोफेसर शा.पी.जी. कॉलेज गुना एवं नायब तहसीलदार श्री शुभम जैन ने मतदान शा.क.उ.मा.वि. चांचौड़ा किया गया ।