गुना / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में आज शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ । 07 मई 2024 को प्रात: 07 बजे से सायं 6 बजे तक जिले में आज 1099 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया गया। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 44 हजार 742 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 89 हजार 346 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 55 हजार 380 तथा थर्ड जेण्डर 16 शामिल है।
जिनमें से आज 376232 पुरूष एवं 323071 महिला व 8 थर्ड जेण्डर सहित कुल 699311 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका प्रतिशत क्रमश: पुरूष 76.88 एवं महिला 70.95 व थर्ड जेण्डर 50.00 सहित कुल 74.02 प्रतिशत रहा।
इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र 04-गुना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी के 277 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 27 हजार 933 है, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 17 हजार 294 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 10 हजार 639 है, जिनमें से आज 92467 पुरूष तथा 82933 महिला सहित कुल 175400 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसका प्रतिशत 76.95 रहा।
इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र 04 गुना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 29-गुना के 268 मतदान केंद्र है जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 38 हजार 687 है, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 22 हजार 826 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 15 हजार 852 है, तथा थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या 9 जिनमें से आज 89940 पुरूष तथा 77715 महिला व थर्ड जेण्डर 4 सहित कुल 167659 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसका प्रतिशत 70.24 रहा।
इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र 20-राजगढ़ के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौडा के 282 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 39 हजार 408 है, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 37 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 367 है, तथा थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या 4 जिनमें से आज 95076 पुरूष तथा 78101 महिला व थर्ड जेण्डर 2 सहित कुल 173179 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया जिसका प्रतिशत 72.34 रहा।
इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र 20-राजगढ़ के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ के 272 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 38 हजार 714 है, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 24 हजार 189 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 522 है, तथा थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या 3 जिनमें से आज 98749 पुरूष तथा 84322 महिला व थर्ड जेण्डर 2 सहित कुल 183073 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसका प्रतिशत 76.69 है।
उक्त जानकारी जिला कम्युनिकेशन सेल गुना द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार अंतिम स्थिति का मतदान प्रतिशत है, इसमें आंशिक परिवर्तन संभव हैं। वास्तविक मतदान के आंकड़े पीठासीन अधिकारी की डायरी के आधार पर तैयार किये जायेंगे।