गुना / शहर की गोविंद गार्डन कालोनी के लोग बिजली, पानी और सड़कों की समस्या से भारी परेशान हैं। कई बार वे इन मुद्दों को लेकर सड़कों पर आंदोलन भी कर चुके हैं। जनसुनवाई में आवेदन भी दे चुके हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने चुनाव में बहिष्कार की जगह उसमें हिस्सा लेने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि हमें अब भी उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया से चुने गए जनप्रतिनिधि एक न एक दिन हमारी समस्याओं का निराकरण करेंगे। इन सबके बाद भी यहां के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने की बजाए एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है। खास बात यह है कि परेशानी से अधिकांश जूझने वाली कॉलोनी की महिलाएं सामने आई और उन्होंने मतदान करने का संकल्प लिया।
साथ ही तय किया गया कि इस क्षेत्र का एक-एक नागरिक स्वयं वोट डालेगा और अपने साथ कम से कम दो लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। मतदान की पूर्व संध्या पर गोविंद गार्डन के रहवासियों ने मतदान की शपथ ली। गोविंद गार्डन की महिला अध्यक्ष रक्षा जैन ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूर डालेंगी।