कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर मतदान दलों को दीं शुभकामनाएं
जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, छायादार टेंट, हेल्प डेस्क, मेडिकल सुविधा सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं कराई गई उपलब्ध
गुना / लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये 04 गुना संसदीय क्षेत्र के विस 28-बमोरी व 29-गुना तथा 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के विस 30-चांचौड़ा व 31-राघौगढ़ में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित आज मतदान दलों के लिए सामग्री का वितरण 04-गुना संसदीय क्षेत्र की विधानसभा 28-बमोरी एवं 29-गुना (अ.जा.) के लिए शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना एवं 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र की विधानसभा 30-चांचौड़ा एवं 31-राघौगढ़ के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक राघौगढ़ से किया गया ।
04-गुना संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी के 277 मतदान दल, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) के 268, तथा 20 लोकसभा क्षेत्र के विस 30-चांचौड़ा के 282 एवं विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ के 272 मतदान दल के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 व अतिरिक्त मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सुरक्षा बल सहित मतदान दल सकुशल जिले के 1099 मतदान केंद्रों के लिए दिनांक 6 मई 2024 को मतदान कराने हेतु रवाना हो गये हैं,