गुना/ जिले के रूठीयाई क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में माता की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई थी जिसमें कार्यवाही करते हुए धरनावदा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिनांक 02 मई 2024 को फूलचंद्र साहू निवासी नारौनी रूठियाई द्वारा रूठियाई चौकी पर रिपोर्ट करते हुये बताया था कि वह नारौनी रूठियाई स्थित ठाकुर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करता है । दिनांक 01 मई 2024 की रात को वह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपने घर चला गया था, दिनांक 02 मई की सुबह जब वह मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर के परिसर में बने एक चबूतरा पर बनी छोटी से मढि़या में माता दुर्गाजी की विराजमान मूर्ति को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 150/24 धारा 295 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
मंदिर में दुर्गा माता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किये जाने के उपरोक्त घटनाक्रम को धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण की गहन विवेचना की गई । साथ ही इस घटना के अज्ञात आरोपी की तलाश व पतारसी हेतु अपना मुखबिर जाल बिछाया गया । जिसके परिणाम स्वरूप मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने में संदेही रामवीर पुत्र पूरनलाल वघेल उम्र 22 साल निवासी नारौनी रूठियाई थाना धरनावदा जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने दिनांक 01-02 मई की रात को ठाकुर बाबा मंदिर पर दुर्गा माता की मूर्ति की तोड़फोड़ करना स्वीकार किया गया । चूंकि आरोपी रामवीर बघेल मानसिक रोगी है और जिसने मानसिक तनाव में आकर ही मूर्ति की तोड़फोड़ की गई थी ।