गुना/ आगामी दिनांक 07 मई 2024 को जिले की विधानसभा गुना, बमौरी, राघौगढ़ एवं चांचौड़ा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है । इससे पूर्व लोकसभा चुनावों को लेकर लाघू आदर्श आचार संहिता का जिले में सख्ती से पालन कराये जाने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में समुचित पुलिस व्यवस्था लगाई जाकर फोर्स को अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर पूरी मुस्तैदी व सजगता के साथ ड्यूटी हेतु तैनात किया गया है एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों,एसएसटी/एफएसटी दल तथा अंतर्राज्यीय/अंतर्जिला बॉर्डर चैकिंग नाकों पर निरंतर भ्रमण कर संपूर्ण पुलिस व्यवस्था की स्वयं के द्वारा निरंतर मॉनीटरिंग की जाती रही है । इस दौरान गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने के लिये विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों, असामाजिक तत्वों, विभिन्न माफियाओं आदि पर सतत् निगरानी रखते हुये इनकी धरपकड़ हेतु निरंतर कार्यवाहियां कर उन्हें उनके अंजामों तक पहुंचाया गया है । जिसके परिणाम स्वरूप आदर्श आचार संहिता का जिले में पुलिस द्वारा बखूवी पालन कराया गया है ।
जिले में मतदान संबंधी विभिन्न जानकारियों के आदान-प्रदान एवं आने वाली विभिन्न समस्याओं की शिकायतों हेतु जिला मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो दिनांक 06 मई से दिनांक 07 मई को मतदान सामग्री जमा होने तक प्रभावशील रहेगा ।