गुना संसदीय क्षेत्र की विधानसभा गुना एवं बमोरी के लिए शासकीय पी जी कॉलेज गुना से होगा सामग्री वितरण
संसदीय क्षेत्र 20-राजगढ के लिये विधानसभा क्षेत्र चांचौडा एवं राघौगढ के लिये शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज राघौगढ से होगा सामग्री वितरण
गुना 05 मई 2024
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दलों के लिए सामग्री का वितरण 06 मई 2024 को गुना संसदीय क्षेत्र की विधानसभा गुना एवं बमोरी के लिए शासकीय पी जी कॉलेज गुना एवं राजगढ़ संसदीय क्षेत्र की विधानसभा चांचौड़ा एवं राघौगढ़ के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक राघौगढ़ से किया जाएगा। सामग्री वितरण स्थल पर मतदान केंद्रवार चारों विधानसभाओं के टेबल, कुर्सियां लगाई गईं हैं तथा दलों को मतदान सामग्री टेबल पर ही उपलब्ध कराई जाएगी । सामग्री वितरण व्यवस्था रहेगी इस प्रकार-
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 04-गुना के विधानसभा क्षेत्र 028-बमोरी के लिये मतदान सामग्री वितरण शासकीय पीजी कॉलेज गुना से किया जायेगा ।
प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा 028-बमोरी के लिये मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था इस प्रकार हैं- प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 13 से मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 20 तक, कक्ष क्रमांक 14 से मतदान केन्द्र क्रमांक 21 से 40 तक, कक्ष क्रमांक 15 से मतदान केन्द्र क्रमांक 41 से 60 तक, कक्ष क्रमांक 17 से मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 90 तक, कक्ष क्रमांक 18 से मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 110 तक, कक्ष क्रमांक 19 से मतदान केन्द्र क्रमांक 111 से 130 तक, कक्ष क्रमांक 20 से मतदान केन्द्र क्रमांक 131 से 150 तक, कक्ष क्रमांक 21 से मतदान केन्द्र क्रमांक 151 से 170 तक एवं ब्लॉक-सी प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक एल 5 मतदान केन्द्र क्रमांक 171 से 190, कक्ष क्रमांक एल 4 से मतदान केन्द्र क्रमांक 191 से 210 तक, कक्ष क्रमांक एल 3 से मतदान केन्द्र क्रमांक 211 से 230 तक, ब्लॉक-सी (भूतल पर) कक्ष क्रमांक एल 2 से मतदान केन्द्र क्रमांक 231 से 250 तक एवं कक्ष क्रमांक एल 1 से मतदान केन्द्र क्रमांक 251 से 277 तक मतदान सामग्री वितरण कार्य किया जावेगा ।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 04-गुना के विधानसभा क्षेत्र 029-गुना के लिये मतदान सामग्री वितरण शासकीय पीजी कॉलेज गुना से किया जावेगा ।
प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा 029-गुना के लिये सामग्री वितरण व्यवस्था इस प्रकार हैं- मतदान दल प्रबेश बी –ब्लॉक भूतल से कक्ष क्रमांक 01 से मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 20 तक, कक्ष क्रमांक 02 से मतदान केन्द्र क्रमांक 21 से 40 तक, कक्ष क्रमांक 03 से मतदान केन्द्र क्रमांक 41 से 60 तक एवं मतदान दल प्रबेश बी – ब्लॉक प्रथम तल से कक्ष क्रमांक 04 से मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 80 तक, कक्ष क्रमांक 05 से मतदान केन्द्र क्रमांक 81 से 100 एवं 98क, कक्ष क्रमांक 06 से मतदान केन्द्र क्रमांक 101 से 120 तक, कक्ष क्रमांक 07 से मतदान केन्द्र क्रमांक 121 से 140 तक, कक्ष क्रमांक 08 से मतदान केन्द्र क्रमांक 141 से 160 एवं 143क, 149 क, कक्ष क्रमांक 09 से मतदान केन्द्र क्रमांक 161 से 180 तक 161क, मतदान केंद्र 181 से 264 मतदान केंद्र का वितरण बी-ब्लॉक के पिछले हिस्से में पांडाल में किया जावेगा सेक्टर अधिकारी,रिजर्व दल, माइक्रोऑब्जर्वर बी-ब्लॉक के पीछे ग्राउंड में बैठेंगे ।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 20-राजगढ के लिये विधानसभा क्षेत्र 030-चांचौडा़ के लिये सामग्री वितरण शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज राघौगढ से किया जावेगा ।
प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा 030-चांचौडा़ के लिये सामग्री वितरण व्यवस्था इस प्रकार हैं- मेनगेट के पास मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 80, कक्ष क्रमांक 01 से मतदान केन्द्र क्रमांक 81 से 95 तक, कक्ष क्रमांक 02 से मतदान क्रमांक केन्द्र 96 से 110 तक, बरामदा 1 से मतदान केन्द्र क्रमांक 111 से 140 तक, कक्ष क्रमांक 03 से मतदान केन्द्र क्रमांक 141 से 170 तक, कक्ष क्रमांक 04 से मतदान केन्द्र क्रमांक 171 से 180 तक, कक्ष क्रमांक 05 से मतदान केन्द्र क्रमांक 181 से 190 तक, बरामदा 2 से मतदान केन्द्र क्रमांक 191 से 220 तक, कक्ष क्रमांक 06 से मतदान केन्द्र क्रमांक 221 से 240 तक, बरामदा 3 से मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 265 तक एवं कक्ष क्रमांक 07 से मतदान केन्द्र क्रमांक 266 से 282 तक मतदान सामग्री वितरण किया जायेगा ।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 20-राजगढ के लिये विधानसभा क्षेत्र 031-राघौगढ के लिये सामग्री वितरण शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज राघौगढ से किया जावेगा ।
प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा 031-राघौगढ के लिये सामग्री वितरण व्यवस्था इस प्रकार हैं- कक्ष क्रमांक 17 से मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 50 तक, कक्ष क्रमांक 16 से मतदान केन्द्र क्रमांक 51 से 67 तक, ओपन एरिया नंबर 1 से मतदान केन्द्र क्रमांक 68 से 120 तक, कक्ष क्रमांक 31 से मतदान केन्द्र क्रमांक 121 से 150 तक, कक्ष क्रमांक 28 से मतदान केन्द्र क्रमांक 151 से 160 तक, कक्ष क्रमांक 30 से मतदान केन्द्र क्रमांक 161 से 170 तक, ओपन एरिया नंबर 2 से मतदान केन्द्र क्रमांक 171 से 210 तक, कक्ष क्रमांक 27 से मतदान केन्द्र क्रमांक 211 से 240 तक एवं कक्ष क्रमांक 26 से मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 269 तक सामग्री वितरण किया जावेगा ।
सभी मतदान दलों को प्रातः 6:00 बजे नियत सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वितरण स्थल पर पेयजल, फूड काउंटर, मेडिकल काउंटर भी लगाएं हैं, जिससे मतदान दलों को कोई असुविधा नहीं हो। विधानसभा बमोरी के मतदान दलों के लिए वाहन संजय गांधी स्टेडियम से रवाना होंगे। विधानसभा गुना के लिए वाहन सार्किट हाउस कृषि फॉर्म, आकाशवाणी रोड से रवाना होंगे। विधानसभा चांचौड़ा एवं राघौगढ़ के लिए वाहन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, राघौगढ़ पार्किंग स्थल से रवाना होंगे। वाहनों पर मतदान दलों के लिए रूट चार्ट चस्पा किए गए हैं, जिन पर मतदान केंद्र उल्लेखित हैं।