गुना / रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर जागरूक ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने 7 मई को 7 बजे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील आमजन से की इस दौरान ऐसे मतदाताओं को खासकर प्रेरित किया जो छोटे व्यापारी है या मतदान करने को उतना महत्त्व नहीं देते उन्हे पीले चावल देकर और पीले फूल भेट कर जागरूक करने का प्रयास किया इस दोरान उनसे यह अपील की गई की सुबह जल्दी उठकर मतदान केंद्र पहुंचे मतदान करे अपने परिवार अपने आसपड़ोस मित्र जनों सगे संबंधियों को वोट करने के लिए कहे आपका एक एक वोट इस लोकतंत्र के लिए आवश्यक है यह न समझे की आपके एक वोट करने से क्या होगा एक वोट का अंतर जीत को हार में बदल देता है इसलिए वोट आवश्यक रूप से करे ।