गुना / केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा बीती रात आईपीएल सट्टे की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आईपीएल मैचों के एक सटोरिये को सट्टे का हिसाब-किताब करते हुए धर-दबोच लिया गया, जिसके कब्जे से सट्टे 5,100/-रूपये नकदी सहित एक कॉपी में सट्टे के 45,400/-रूपये का सेसन बाईज लेखा-जोखा भी लिखा हुआ मिला है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात केंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोविन्द गार्डन में अक्षांश कुशवाह नाम के एक लड़के के द्वारा आज चल रहे कोलकाता नाईट राइडर्स एवं मुम्बई इण्डियंस टीमों के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा है एवं जो अभी गोविन्द गार्डन में सट्टे के पैसों का हिसाब-किताब कर रहा है । आईपीएल सट्टे की उपरोक्त सूचना के मिलते ही केंट थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल गोविन्द गार्डन पहुंची और जहां पर मुखबिर द्वारा बताई जगह पर जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति कॉपी में पैन से कुछ लिखते हुए दिखाई दिया, जिसने पुलिस को देखते ही वहां से दौड़ लगाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम अक्षांश पुत्र मोवत सिंह कुशवाह उम्र 20 साल निवासी गोविन्द गार्डन केंट गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसकी तलाश ली गई तो उसके पास से 5,100/-रूपये नकदी मिले एवं जिसके हाथ में ली हुई कॉपी को चैक किया तो उसमें कोलकाता नाईट राइडर्स एवं मुम्बई इण्डियंस टीमों के बीच हुए आईपीएल मैच में लगवाये गये सट्टे के 45,400/-रूपये का हिसाब-किताब लिखा मिला । पुलिस द्वारा आरोपी अक्षांश कुशवाह के कब्जे से सट्टे के नकदी 5,100/-रूपये एवं 45,400/-रूपये का हिसाब-किताब लिखी कॉपी व सट्टे में उपयोगी बरामद अन्य समग्री को विधिवत जप्त किया गया ।
आईपीएल सट्टे में गिरफ्तारशुदा आरोपी अक्षांश कुशवाह से सट्टे के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गुना के तलैया मौहल्ला निवासी राकेश टैना नाम के व्यक्ति के कमीशन पर सट्टे का काम करना एवं प्रतिदिन मैच पूरा होने के बाद सट्टे का हिसाब-किताब राकेश टेना को देना बताये जाने पर दोंनो आरोपियों अक्षांश कुशवाह एवं राकेश टेना के विरुद्ध केंट थाने में अप.क्र. 460/24 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।