गुना / C M मोहन यादव शनिवार को गुना पहुंचे यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सिंधिया के समर्थन में लक्ष्मीगंज में आम सभा को संबोधित किया लक्ष्मीगंज में सभा को प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने भी संबोधित किया
आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न अपनी बहन के हुए और ना अपने जीजा के अपनी जान बचाने के लिए बहन का हक मार कर रायबरेली से फॉर्म भर दिया
दिग्विजय, कमलनाथ को बताया राहु और केतु
सीएम ने इशारो इशारों में ही कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को राहु केतु बता दिया उन्होंने कहा कि दो ग्रह हैं नवग्रहों में राहु और केतु दोनों ग्रहों की अलग-अलग भूमिका है राहु देवता की तो यह विशेषता है कि उन्हें भूख बहुत लगती है वह खाते बहुत है राहु देवता खाते-खाते ऐसा लगता है कि भूख खत्म नहीं होती तो अपना शरीर ही खा जाते हैं केवल मुंडी बचती है यह दोनों नेता भी उनके ही समान है पूरी पार्टी खा गए यह कांग्रेस का जिस प्रकार का माहौल है