गुना / प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शुक्रवार को गुना पहुंचे। यहां उन्होंने गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में उमरी में जन संपर्क किया।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दोपहर 1 बजे बमोरी विधानसभा के ग्राम उमरी में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के समर्थन में जन संपर्क किया। संपर्क के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के पर्चे बांटे। इसी के साथ ही उप मुख्यमंत्री नगर के प्रबुद्ध जनों एवं व्यापारियों के साथ बैठक लेकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की डबल इंजन सरकार की जनहितैषी योजनाओं की चर्चा कर राष्ट्र हित में चलाई जा रही रीति नीति की जानकारी देकर आमजन से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करेंगे।