ग्वालियर / ग्वालियर पुलिस को मुरैना से शहर की तरफ एक टैंकर आता दिखाई दिया. टैंकर के पीछे ‘दुल्हन’ लिखा हुआ था. पुलिस ने जैसे ही टैंकर रुकवाया तो ड्राइवर ने बताया कि वह नागपुर जा रहा है. पुलिस को ड्राइवर की बातों पर भरोसा नहीं हुआ. जैसे ही टैंकर का ढक्कन खुलवाया, अंदर का नजारा देखकर पुलिस कीआंखें फटी रह गईं.
प्राप्त जानकारी अनुसार महाराजपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक टैंकर में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक टैंकर में छुपाकर ला जाई जा रही साढ़े 52 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की. जब्त शराब में महंगे ब्रांड की शराब शामिल है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस इन दिनों बहुत सतर्कता बरत रही है. मुखबिर तंत्र बहुत मजबूत किया हुआ है. इसी क्रम में महाराजपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी थी कि अवैध शराब से भरा हुआ एक टैंकर मुरैना से ग्वालियर की तरफ आने वाला है. सूचना से एडिशनल एसपी क्राइम शियाज केएम और महाराजपुरा थाने को एक्टिव किया गया. पुलिस टीम ने जब टैंकर के ऊपर चढ़कर ढक्कन खोलकर चेक किया तो उसके अंदर शराब की पेटियां रखी हुई मिली. चालक से पूछताछ की तो उसने टैंकर में विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां रखी होना बताया.