गुना / आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिले में मतदान प्रक्रिया को पूर्णत: निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने तथा इस दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के लिये जिले में पुलिस एवं प्रशासन की टीमों द्वारा थाना स्तर पर संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर फ्लेग मार्च निकाले जा रहे हैं । इसी दिशा में आज दिनांक 01 मई 2024 को जिले के आरोन, फतेहगढ़, मधुसूदनगढ़, बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा क्रिटिकल मतदान केंद्र वाले ग्रामों में संबंधित थाने के पुलिस फोर्स, प्रशासन एवं सीएपीएफ बल द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से फ्लेग मार्च निकाले गये ।
इस दौरान पुलिस द्वारा आमजन से आदर्श आचार संहिता का पालन करने, निर्वाचण प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में पुलिस व प्रशासन को सहयोग करने एवं मतदान दिवस को बिना किसी दवाब के अपने मत का स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने की अपील की गई है । साथ ही क्षेत्र में कोई बाहरी अथवा संदिग्ध व्यक्ति के होने एवं अवैध शराब, अवैध हथियार या फिर किसी भी संदिग्ध गतिविधि के होने आदि की जानकारी मिलने पर इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करने की समझाइस दी गई ।