गुना / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाँ. श्री सत्येंद्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्राईस्ट हा. से. स्कूल गुना स्थित मतदान केंद्र पर आगामी 07 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया ।
आज आयोजित कार्यक्रम में श्री गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि 7 मई को प्रत्येक मतदाता को मतदान अनिवार्य रूप से करना है. साथ ही अपना कर्तव्य समझ औरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करना है। हम जागरूक बने, लोकतंत्र के सहभागी बने । स्वीप के अवधेश अवस्थी व आशीष दुबे की उपस्थिति में आवश्यक मतदान की शपथ भी दिलाई गई ।
इस अबसर पर बीएलओ फिरोज खान, आंगनबाड़ी से लक्ष्मी जैन, यशोदा प्रजापति, उपासना, रीना, रानू व मतदाता इलमा, मेहा, खुशी, जोश, जतिन, देवव्रत, रौनक आदि की उपस्थिति में-“उम्र 18 की है पूरी, वोट देना है जरूरी“, प्रजातंत्र का कर्तव्य महान, 7 मई सब करें मतदान” नारे भी लगाये गये ।