भोपाल / मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और छह बार की कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत 1000 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए उन्होंने शिवपुरी में एक सार्वजनिक रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली
रामनिवास रावत जब भाजपा में शामिल हो रहे थे उसी वक्त राहुल गांधी पड़ोसी जिला भिंड में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे
रामनिवास रावत के बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि संघर्ष करने का दाम और राजनीतिक विचारों पर टिप्पणी की क्षमता सब लोगों में नहीं होती सौदेबाजी के कारण रामनिवास रावत बीजेपी में गए हैं सबको पता है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वह मंत्री बनाए जाएंगे उसी के आधार पर वह बीजेपी में गए हैं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालात बुरी हो गई है उनके लोकसभा प्रत्याशी ही पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं कांग्रेस में कोई दम नहीं बचा है थोड़ा बहुत था तो उसे भी मोहन यादव और भाजपा ने खत्म कर दिया