गुना / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने 4 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत 1 अपराधी को 1 वर्ष के लिये एवं 3 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं, साथ ही 03 आदतन अपराधियों को 50-50 हजार रूपये के बंधपत्र एक वर्ष की अवधि के लिए निष्पादित कराने के आदेश जारी किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक गुना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए उक्त आदेश जारी किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सिंह ने आदतन अपराधी लालू मीना पुत्र कैलाश नारायण निवासी बडपुरा थाना चाचौड़ा को 1 वर्ष के लिए जिला बदर एवं नीतेश खटीक उर्फ अईया पुत्र राजू खटीक उम्र 23 वर्ष ग्राम डोगापुरा थाना कैन्ट, पर्वत पुत्र धुरीलाल गुर्जर निवासी ग्राम केकडीवीरान थाना मृगवास, देवीलाल सहरिया पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम कलोरी थाना फतेहगढ को छह माह के लिये जिलाबदर करने के आदेश जारी किये गये हैं।
इसी तरह बलराम शिकारी पुत्र जवाहर निवासी ग्राम हिनोतिया थाना बमोरी, तीरथ सिंह यादव पुत्र करनसिंह यादव निवासी छीपोन बरबटपुरा थाना बजरंगगढ़, सत्यभान सिंह पुत्र काशीराम यादव निवासी छीपोन बरबटपुरा थाना बजरंगगढ को एक वर्ष के लिए 50-50 हजार रूपये के बंधपत्र निष्पादित करने के आदेश जारी किये गए हैं।