गुना / पुलिस अधीक्षक गुना द्वारा चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा कंजर में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और मौके पर लगभग 18.50 लाख कीमत का 18,500 लीटर लहान नष्ट किये जाने के साथ ही 4.65 लाख कीमत की 3100 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर, दो आरोपियों पर कार्यवाही की
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भानुपरा में कंजर डेरों पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान कंजरों के डेरों के आसपास तलाश करने पर घरों के पीछे नाले किनारे अलग-अलग जगहों पर कच्ची शराब बनाने के लिये तैयार की हुई भट्टियां एवं इसमें उपयोगी अन्य सामग्रियां मिलीं एवं अवैध शराब बनाने के इन ठिकानों पर छोटे-बड़े ड्रमों एवं हौजों में शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 18,500 लीटर लहान कीमती करीबन 18.50 लाख रूपये का भरा हुआ मिला, इसके साथ ही तैयार की हुई 3100 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती करीबन 4.65 लाख रूपये की भी छोटे-बड़े ड्रमों में भरी हुई मिली । पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीमों द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर मिलीं शराब निर्माण में उपयोगी विभिन्न सामग्रियों एवं लहान को मौके पर ही विधिवत नष्ट किया गया एवं इस कार्यवाही के दौरान ग्राम भानपुरा में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफिया गोपाल पुत्र बुन्देल सिंह कंजर निवासी ग्राम भानपुरा कंजर थाना चांचौड़ा को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया एवं एक आरोपी देवेन्द्र पुत्र मुंशीलाल कंजर निवासी ग्राम भानपुरा कंजर वहां से भाग निकला । पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपी गोपाल कंजर एवं फरार आरोपी देवेन्द्र कंजर के विरूद्ध चांचौड़ा थाने में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग दो अपराध क्रमश: अप.क्र. 223/24 एवं अप.क्र. 224/24 दर्ज कर विवेचना में लिये गये हैं । जिले में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर गुना पुलिस की कार्यवाही आगे भी इसी तरह निरंतर जारी रहेगी ।