भोपाल / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन ने तीसरे व चौथे चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं 1 और 7 मई को सभी मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर” अभियान चलाने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं से जीवंत संवाद करें, उन्हें समझाएं कि वोट करना उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने मतदाता जागरुकता गतिविधियों में और तेजी लाने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान प्रतिशत बढ़ाने रणनीति बनाकर विशेष गतिविधियां आयोजित करें,ताकि हर मतदाता को याद रहे कि मतदान के दिन उसे वोट करना ही है। मतदाताओं से सम्पर्क के दौरान वोटर पर्ची के साथ वोटर आईडी या 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज लेकर आने के संबंध में जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि तीसरे और चौथे चरण के मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, इसमें उस बूथ के सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया जाए। उन्हें मतदान से संबंधित हर तरह की जानकारी देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी करें। तीसरे चरण में प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके अंतर्गत आने वाले 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर “चलें बूथ की ओर” अभियान चलाया जाएगा। इसमें बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा के 18007 मतदान केंद्रों पर यह अभियान चलाया जाएगा।
वीसी में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री, श्री तरूण राठी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला उपस्थित रहे।