गुना / आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं जिले में निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु आमजन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गुना डॉ. श्री सत्येन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक गुना श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में जिले में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा थाना स्तर पर फ्लेग मार्च निकाले जा रहे हैं ।इसी क्रम में आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया द्वारा अपने थाना स्टॉफ तथा 26बीं वाहिनी के बल के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील एवं भीड़ वाले क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला गया, फ्लेग मार्च में तहसीलदार गुना ग्रामीण श्री गौरीशंकर वैरवा भी शामिल रहे ।
इस दौरान पुलिस द्वारा आमजन से आदर्श आचार संहिता का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाए रखने, चुनाव के दौरान निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करने तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में पुलिस व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की हिदायतें दी गई ।