गुना| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ गुना और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे। 4 मई को उनकी सभाएं होंगे। मिली जानकारी के अनुसार उप्र के सीएम 4 मई को दोपहर 12.15 बजे राघौगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे आईटीआई परिसर में होने वाली सभा को संबोधित करेंगे। यहां वे भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे उनकी सभा अशोकनगर के एचडीएफसी चौराहे पर होगी। यह सभा ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में होगी। बाद में वे श्योपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।