गुना / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना श्री प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियां जारी हैं। जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान 07 मई 2024 को होना है।
इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जयस्तम्भ चौराहा गुना में उपस्थितजनों को आगामी 07 मई 2024 को होने वाले मतदान के संबंध में जागरूक किया साथ ही नोडल अधिकारी श्री एस.पी. नाना द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी से कहा गया कि आगामी 07 मई 2024 को अपने सभी काम बाद में करें, पहले मतदान करें, आपके परिवार, पड़ोस व मौहल्ले का कोई भी मतदाता बगैर मतदान के न रहे।
स्वीप टीम के गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, अवधेश अवस्थी, आशीष दुबे,संजय सोनी, अजय श्रीवास्तव, मो. राशिद फारूकी की उपस्थिति में-“सात मई को एक ही काम, हम करेंगे सब मतदान”, “उम्र 18 की है पूरी, वोट देना है जरूरी” व “सारे काम छोड दो, सबसे पहिले वोट दो” नारे लगाये गये।