गुना /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज संजय गांधी स्टेडियम पहुंचकर मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना श्री रवि मालवीय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्डे, तहसीलदार नगरीय श्री जी.एस. बैरवा सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
बता दें कि, दिनांक 06 मई 2024 को शासकीय पीजी कॉलेज गुना से सामग्री वितरण पश्चात 04-गुना संसदीय क्षेत्र की विधानसभा 28-बमोरी एवं 29-गुना के लिए मतदान दल मतदान केन्द्रों पर रवाना होंगे एवं 07 मई 2024 को मतदान पश्चात चारों विधानसभाओं के मतदान दल सामग्री वापसी के लिए शासकीय पीजी कॉलेज गुना पहुंचेंगे।
कलेक्टर ने मतदान दलों की परिवहन व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। विधानसभा बमोरी के लिए वाहन संयज गांधी स्टेडियम से रवाना होंगे। विधानसभा गुना के लिए वाहन इंडोर स्टेडियम के सामने उद्यानिकी विभाग के ग्राउंड से रवाना होंगे। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त स्थलों पर विद्युत, पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था की जाये। परिसर में साफ-सफाई कराई जाये। उक्त स्थलों पर मेडिकल, फूड, पीओएल के काउंटर लगाये जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिक दूरी वाले मतदान केन्द्रों के वाहन पहले रवाना किये जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाये कि शहर में कहीं भी जाम की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण स्थल पीजी कॉलेज गुना के सामने रोड पर सामग्री वितरण दिनांक 06 मई 2024 कोई भी वाहन खड़ा नही करें। सभी वाहन नियत पार्किंग स्थल पर खडे़ किये जाएं, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।