गुना । सनातन सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक बैठक 30 अप्रैल को आयोजित की गई है ।
सनातन सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष पंडित रजनीश शर्मा ने बताया कि हम सब के आराध्य भगवान परशुराम के प्रकोटत्सव आगामी 10 मई अक्षय तृतीया को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए स्थानीय त्रिमूर्ति भवन बाईपास बजरंगगढ़ रोड भुल्लन पूरा पर 30 अप्रैल मंगलवार को शाम 6:00 बजे एक बैठक आयोजित की गई , बैठक में भगवान परशुराम जी के प्रकटोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार निकलने वाली शोभा यात्रा को सफल बनाने की दिशा में उपस्थित विप्र बंधूओ से विचार विमर्श किया जाएगा । तत्पश्चात पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी । पंडित श्री शर्मा ने सभी विप्र बंधुओ से अपने अमूल्य सुझाव हेतु बैठक में आवश्यक रूप से अपने सजातीय मित्रो के साथ उपस्थित रहने की अपील की है।
समाज के नर्वदाशंकर भार्गव,आनंद भार्गव, अनिल भार्गव,राकेश शर्मा,आनंद व्यास, अमित शर्मा, वीरेंद्र भार्गव,घनश्याम भार्गव, डॉक्टर सुरेंद्र भार्गव , सुनील शर्मा, चेतन शर्मा,रामकुमार चौबे,प्रमोद भार्गव,विजय बिरथरे, आर डी शर्मा, मंटू शर्मा,सुश्री नीता तिवारी आदि ने भी बैठक को सफल बनाने की अपील की है ।