गुना / भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना एवं 20-राजगढ़ के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले ऐसे मतदाता जिन्होंने होम वोटिंग के लिए सहमति दी है, उन मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 521, वरिष्ठ 85 + एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग द्वारा मतदान करने की सहमति दी है।
आपको बता दें कि वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट डलवाने के लिए जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 रूट निर्धारित किये गये हैं। इसकी जानकारी सभी प्रत्याशियों को दी गई है। उक्त मतदाताओं के घर से मतदान की प्रक्रिया चारों विधानसभाओ के लिए आज 28 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हुई, जो कि 29 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। यदि कोई वरिष्ठ या दिव्यांग मतदाता उक्त तिथियों में अपने घर पर नही मिलता है तो द्वितीय चरण में मतदान दल 01 एवं 02 मई 2024 को वोट डलवाने पहुंचेगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 85+ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का मतदान विधानसभा बमोरी एवं चांचौड़ा में प्रथम चरण में 28-29 अप्रैल 2024 एवं द्वितीय चरण में 01-02 मई को कराया जायेगा। इसी प्रकार विधानसभा गुना एवं राघौगढ़ में प्रथम चरण में 28 अप्रैल एवं द्वितीय चरण में 01 मई 2024 को घर जाकर मतदान कराया जायेगा। इसी क्रम में आज बमोरी के 87, गुना के 151, चांचौड़ा के 45 एवं राघौगढ के 107 कुल 390 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया गया।