गुना |भाजपा गुना लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया लगातार क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाक़ों का पैदल दौरा कर रहीं हैं एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से एक एक गाँव वासी की समस्याओं एवं ज़रूरतों को सुन रही हैं।
ऐसा ही कुछ देखने में आया जब वे शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव के लोगों के बीच बैठकर स्वयं किताब और पेन लेकर एक एक की समस्या लिखती हुई दिखायी दीं। भाषण ना देते हुए वे सभाओं में पहुँच रहे एक एक गाँव वासी का नाम एवं ज़रूरत को लिख रहीं हैं, और उन्हें आश्वस्ति कर रही हैं कि चुनाव के ठीक दो महीनों बाद उनकी समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न स्थानों पर सहायता शिविर केंद्रीय मंत्री द्वारा लगाये जाएँगे।
स्वयं आवेदन लिख रही प्रियदर्शनी सिंधिया की यह फोटो वायरल हो रहीं है। ये भी बता दें कि जगह-जगह उनकी गाड़ी को रोककर उनका स्वागत सत्कार किया जा रहा है, एवं झुंड में लोग अपने घरों से निकलकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।