गुना | यातायात पुलिस गुना द्वारा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं, इसी क्रम में गत् दिनांक 25 अप्रैल 2024 की रात्रि में यातायात पुलिस द्वारा एक भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया जिस पर चालानी कार्रवाई भी की गई
प्राप्त जानकारी अनुसार यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह को शहर भ्रमण के दौरान कैंट चौराहे पर भूसे से ओव्हर लोड एक ट्रेक्टर-ट्रॉली जाते दिखे, जिसे यातायात पुलिस की जवान द्वारा रोका गया ट्रॉली में ओवर लोड व ओवर हाइट भूसा भरकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना पाये जाने पर जिसके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 3500/-रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया ।
साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को सख़्त हिदायत दी गई कि इस तरह ट्रेक्टर-ट्रॉली में अत्यधिक मात्रा में भूसा भरकर शहर के अंदर पीक आवर्स में न चलें, यह आपकी स्वयं की और दूसरों की जान को जोखिम में डालने वाला हो सकता है क्योंकि इस तरह से परिवहन करते समय पीछे से आने वाले वाहन चालकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे का कुछ भी दिखाई नहीं देता जो कि कभी भी किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है । यदि इस तरह का परिवहन करना है तो रात्रि 10:00 बजे के बाद एवं सुबह 06:00 बजे के पहले ही किया जावे ।