गुना | शहर में सुगम एवं व्यवस्थित यातायात और आमजन की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में यातायात थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह कुशवाह द्वारा आज दिनांक 26 अप्रैल 2024 को केंट सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में ओवरलोडेड लगभग 20-25 टन अनाज भरकर ले जाते हुए पाया गया। ट्रैक्टर चालकों को रोक कर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि परिवहन विभाग से बग़ैर अनुमति प्राप्त किए ट्रालियों को मॉडिफाइड कराया है और क्षमता से अधिक माल का परिवहन किया जा रहा है। जो कि आम जनता और अन्य वाहन चालकों की ज़िंदगी को ख़तरे में डालने वाला है कुछ दिवस पूर्व अनाज मंडी रोड पर सड़क दुर्घटना में ऐसी ही ट्रैक्टर ट्रॉली से एक महिला की मृत्यु हो गई थी किंतु उसके बाद भी ट्रैक्टर चालक वही कार्य कर रहे हैं।
ट्रालियों के अलावा एक लोडिंग वाहन सवारियों को भरकर ले जाते मिला। 05 ट्रैक्टर ट्रॉलियों और 01 ओवर लोडिंग गाड़ी सहित कुल 06 वाहनों पर “रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन तथा ख़तरनाक तरीक़े से वाहन चलाने” संबंधी धाराओं में कुल ₹17500 का जुर्माना किया गया। समस्त ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडिंग चालकों को हिदायत दी गई कि ट्रैक्टर और ट्रॉली से ट्रक के जैसे 20-25 टन अनाज का परिवहन नही किया जाए। स्वयं की और आमजनता की जान का जोखिम रहता है। भविष्य में इस तरह परिवहन करने पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही कर, ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक और वाहन के मालिक सहित माननीय न्यायालय के समक्ष दंडात्मक कार्यवाही हेतु पेश किया जाएगा।