गुना / पुलिस अधीक्षक गुना के निर्देशों पर जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं पर अभियान के तहत राघौगढ़ पुलिस ने दूसरे जिलों व प्रांत से आकर बड़े स्तर पर जुए के दाव लगा रहे 7 जुआरियों से 1.55 लाख नकदी व स्विफ्ट डिजायार कार सहित कुल 6.55 लाख का माल मशरूका बरामद किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार राघोगढ़ पुलिस को जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी, उक्त सूचना के मिलते ही राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन ने थाने से पुलिस की एक टीम गठित कर जुआरियों की धरपकड़ हेतु रवाना किया । पुलिस टीम बिना कोई देरी किये तुरंत ही जे.पी. कॉलेज के पीछे मुखबिर की बताई जगह पर पहुंची और जहां पर छिपकर देखा तो वहां पर 06-07 लोग फड़ लगाकर तास पत्तों से जुआ खेलते हुए दिखे, जिनके द्वारा जुआ खेले जाने का पुलिस टीम को पूर्ण इंतिमिनान होने पर उनकी धरपकड़ हेतु पुलिस फोर्स द्वारा जुआरियों की घेराबंदी की गई तो पुलिस की घेराबंदी देखकर जुआरियों में एकदम से भगदड़ मच गई । इस बीच पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तीन जुआरियों को बमुश्किल दबोच लिया गया एवं चार जुआरी खुले मैदान का लाभ लेकर वहां से भाग निकले । पकड़ मे आये तीनों जुआरियों ने पूछताछ पर अपने नाम 1-संतोष पुत्र गजराज सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम काली पहाड़ी थाना ओरछा जिला निवाड़ी, 2-निखिल पुत्र रामकुमार यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम आजादपुरा थाना ओरछा जिला निवाड़ी एवं 3-सत्यम पुत्र भगवान सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी लहर गिर्द शीपरी बाजार झांसी उ.प्र. के होना बताये गये एवं जिनसे भागे हुये जुआरियों के नाम पूछने पर उनके नाम 1-महेन्द्र मीना निवासी कुम्भराज जिला गुना, 2-कदम मीना निवासी राघौगढ़ जिला गुना, 3-अंशु चौरसिया निवासी कुम्भराज जिला गुना एवं 4-बलवान सिंह निवासी सुठालिया जिला राजगढ़ के होना बताये गये । पुलिस द्वारा मौके से कुल 1,55,000/-रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी एवं जुआरियों की एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP36 C 2915 कीमती करीबन 05 लाख रूपये सहित कुल कीमती 6.55 लाख रुपये का माल मशरुका विधिवत जप्त कर मौके पर जुआ खेल रहे सभी 07 जुआरियों के विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अप.क्र. 204/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया