गुना / आज अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना द्वारा संयुक्त रूप से थाना आरोन का औचक निरीक्षण किया गया। थाने में पहुँचकर प्रमुख रिकॉर्ड जैसे अस्पताल तहरीर रजिस्टर, जरायम रजिस्टर, मर्ग, गुमशुदा आदि रजिस्टर , गोस्वारा, वीसीएनवी आदि की जाँच की। CRPC 107/116 और 151 इस्तग़ासा की जानकारी ली गई।
तहसील आरोन में एडीएम द्वारा आज 107/116 और 151 की कार्यवाही, बाउंड ओवर, RCMS पोर्टल से प्रकरणों का मिलान आदि जाँच की गई। एसएसटी पॉइंट रिजोदा आरोन की जांच एडीएम द्वारा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार सोनी और डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री भी उपस्थित रहे।