गुना / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कैलेण्डर अनुसार स्वीप गतिविधियां जारी हैं। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में आज प्रातः 7:00 बजे रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया। जिसमें बास्केटबॉल, हॉकी क्रिकेट एथलेटिक्स के खिलाड़ी बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
रन फॉर डेमोक्रेसी संजय स्टेडियम मैदान से जिला स्वीप आईकॉन श्री आर. एस. श्रीवास्तव रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर अखिलेश जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। संजय स्टेडियम से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा हनुमान चौराहे से कैंट रोड से कलेक्टर, एस.पी. बंगले के सामने से होते हुए पीजी कॉलेज गुना के सामने संजय स्टेडियम मैदान पर समापन किया गया। समापन अवसर पर अपर कलेक्टर द्वारा सभी खिलाड़ियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। रन फॉर डेमोक्रेसी में लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया