गुना / कल बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें गुना में कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 56.36 प्रतिशत एवं कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 69.68 प्रतिशत रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कक्षा दसवीं में कुल दर्ज 13209 विद्यार्थियों में से 13126 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 7399 विद्यार्थी पास हुए इनमें से 5590 विद्यार्थियों की प्रथम श्रेणी एवं 1809 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जबकि कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 9231 विद्यार्थियों में से 9195 छात्र सम्मिलित हुए, जिन में 6407 छात्र पास हुए। इनमें से 5151 छात्र प्रथम श्रेणी एवं 1256 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
आपको बता दें कि कक्षा 12 का परिणाम प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में 30% अधिक रहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वह शीघ्र ही कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम की विद्यालयवार समीक्षा करेंगे और जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम कम रहा है उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जावेगी।