गुना / मणिधारी ग्रुप के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा के संकल्प के अनुसार आज पत्रकार भवन का भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन शहर के समाज सेवी और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय शर्मा के हाथों हुआ । उन्होंने पत्रकार भवन के निर्माण में 1लाख51000 की राशि सहयोग बतौर देने की भी घोषणा की है।इस मौके पर जिलेभर के पत्रकार मौजूद रहे। विधि विधान से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ में पत्रकार भवन के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर सभी पत्रकारों ने इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए आनंद सिंह लोढा का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बता दें कि आनंद सिंह लोढ़ा के पिता दैनिक मणिधारी टाइम्स के संस्थापक देवेंद्र सिंह लोढा एवं उनकी माताजी मधुरानी लोढ़ा की स्मृति में यह पत्रकार भवन बनाया जा रहा है। जिसका एक विस्तृत खाका तैयार किया गया है। तीन मंजिला भवन शीघ्र ही आकर लेगा और इसमें सभी पत्रकारों के द्वारा यथा योग सहयोग दिया जा रहा है जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी आनंद सिंह लोढ़ा के इस कार्य की प्रशंसा की।