जेल मैनुअल का कड़ाई से किया जाए पालन – कलेक्टर डॉ. सिंह
गुना|कलेक्टर व एसपी ने रविवार को जिला जेल का सयुंक्त निरिक्षण किया कलेक्टर ने जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन कर कारागार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश भी जेल अधीक्षक को दिए । इसमें कोई ढिलाई नहीं होना चाहिए ।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सजा प्राप्त एवं विचाराधीन कैदियों की बैरक व उनकी भोजन व्यवस्था देखी। इस दौरान कैदियों के बैरकों की सूक्ष्मता से जांच की गई। साथ ही जेल मैन्युअल के अनुसार की गईं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। जेल अधीक्षक द्वारा जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दी गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री रवि मालवीय, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्योति उमठ सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जेल अधीक्षक श्री अतुल सिन्हा एवं पुलिस बल मौजूद रहा।