क्रिकेट एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है इसके माध्यम से मतदाताओं को किया गया मतदान के प्रति जागरुक..
गुना |भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला गुना में स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न संगठनों से मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों में भागीदारी करने के संबंध में अपील गई थी। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक, नवोदय विद्यालय और लायन्स क्लब के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज भारतीय स्टेट बैंक जीबीबी शाखा गुना द्वारा एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें एसबीआई 11, नवोदय विद्यालय एवं लायंस क्लब की टीम टीम द्वारा एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
उक्त टीमों का प्रतिनिधित्व क्रमशः श्री दीपेंद्र रघुवंशी, श्री अविनाश शर्मा एवं श्री विशवीर रघुवंशी के द्वारा किया गया। दोनों मैचों की विजेता लायंस क्लब की टीम रही।
लोकतंत्र के इस यज्ञ में सभी को मतदान कर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए
इस अवसर पर एसबीआई टीम 11 के कप्तान मुख्य प्रबंधक श्री दीपेंद्र रघुवंशी द्वारा बताया गया की क्रिकेट एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है और इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करना सही दिशा में किया गया प्रयास है। श्री अविनाश शर्मा एवं श्री संजीव खुराना द्वारा इस बात पर जोर दिया गया की लोकतंत्र के इस यज्ञ में सभी को मतदान कर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उपस्थित दर्शकों द्वारा सभी मैचों का आनंद लिया गया एवं आगामी लोकसभा चुनाव में 7 मई 2024 को होने वाले मतदान करने की शपथ भी ली गई।