गुना. / गुना -शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने शिवपुरी में अपना नामांकन भरा यादवेंद्र सुबह अशोकनगर से गुना आए गुना में उन्होंने बजरंगगढ़ में बीस भुजा माता, टेकरी सरकार के दर्शन किये इसके बाद काफिले के साथ शिवपुरी रवाना हुए शिवपुरी में झांसी तिराहे से उन्होंने पैदल रोड शो किया और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन भरा उनके साथ पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे
आपको बता दें जिले की दो विधानसभा गुना- शिवपुरी लोकसभा में और दो विधानसभा राजगढ़- लोकसभा क्षेत्र में आती हैं गुना सीट से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है सिंधिया ने 16 अप्रैल को अपना नामांकन भर दिया है लावलश्कर के साथ उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे
कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव शुक्रवार को सुबह गुना से अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में कार से शिवपुरी रवाना हुए यहां पर म्याना बदरवास,लुकवासा,कोलारस होते हुए शिवपुरी के झांसी तिराहे पर पहुंचे यहां से वह पैदल रोड शो करते हुए गुरुद्वारा चौक,माधव चौक,कोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया
नामांकन दाखिल करने की मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष केपी सिंह कक्काजू,पूर्व मंत्री के एल अग्रवाल,पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान,पूर्व विधायक गणेश गौतम, गुना जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़,शिवपुरी जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान,अशोकनगर जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी,पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला, बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल,अशोकनगर विधायक हरी बाबू राय भी मौजूद रहे