गुना / आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनगर निर्वाचन आयोग की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं एवं ग्राम कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जाने हेतु आदेश दिये गये हैं इसी क्रम में गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले के समस्त ग्राम कोटवारों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सूची तैयार कर उन्हें ब्लॉक व तहसील स्तर पर चुनावी प्रशिक्षण दिये जाने हेतु पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये । निर्देशानुसार आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 को प्रात: 11:00 बजे से 14:00 बजे तक जिले के पांच ब्लॉक गुना, बमौरी, राघौगढ़, मधुसूदनगढ़ एवं चांचौड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम कोटवारों को चुनावी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
गुना तहसील की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम कोटवारों के लिये पुलिस लाईन गुना में प्रात: 11 बजे से 14 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शामिल करीब 550 की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम कोटवारों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मानसिंह ठाकुर, सीएसपी गुना ज्योति उमठ, डीएसपी अजाक शैलेन्द्र गोविल, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय, गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव आदि अधिकारियों के द्वारा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया ।
इसी प्रकार बमौरी तहसील क्षेत्र के लिये बमौरी थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना व थाना प्रभारी बमौरी निरीक्षक आसिफ मिर्जा बेग, राघौगढ़ तहसील क्षेत्र के लिये राघौगढ़ थाना परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे व राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन, मधुसूदनगढ़ तहसील क्षेत्र के लिये मधुसूदनगढ़ थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान व थाना प्रभारी मधुसूदनगढ़ निरीक्षक सुरेश सिंह सिकरवार तथा चांचौड़ा तहसील क्षेत्र के लिये चांचौड़ा थाना परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर एसडीओपी चांचौड़ा दिव्या सिंह राजावत एवं थाना प्रभारी चांचौड़ा निरीक्षक मचल सिंह मण्डेलिया द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम कोटवारों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । शेष दो तहसील कुम्भराज एवं आरोन के लिये आगमी दिनांक 20 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे ।