गुना / शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है उसने अपने ऑटो में एक महिला सवारी द्वारा छूटा हुआ बेग पुलिस को सुपुर्द किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 18 अप्रेल 2024 की शाम श्रीमति आरती शर्मा निवासी आरोन एक शादी समारोह में शामिल होने आरोन से गुना आईं थीं । जो गुना में आरोन बस स्टेण्ड से एक ऑटो में बैठकर विवाह स्थल होटल प्रेम श्री गार्डन पहुंची, जहां पर ऑटो से उतरने के दौरान जल्दबाजी में उनका एक बैग ऑटो में ही छूट गया और ऑटो वहां से चलता बना । बैग में उनके शादी वाले मंहगे कपड़े व ज्वैलरी रखी हुई थी । वे अपने बैग की तलाश में गुना पुलिस के सीसीटीव्ही कंट्रोल पहुंची । सीसीटीव्ही कंट्रोल पुलिस स्टॉफ द्वारा श्रीमति आरती शर्मा के बताए स्थान व मार्ग के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला जा रहा था, कि इसी बीच वह ऑटो चालक बैग लेकर स्वयं पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा और किसी महिला सबारी का एक बैग उसके ऑटो में छूट जाना बताकर बैग पुलिस दिखाया गया । सीसीटीव्ही कंट्रोल में श्रीमति आरती शर्मा जो अपने खोये हुए बैग की तलाश में पूर्व से ही बैठी हुई थी, की उक्त बैग पर नजर पड़ते ही उन्होंने अपने बैग को पहचान लिया और उस बैग को ही अपना बैग होना बताया । पुलिस द्वारा श्रीमति आरती शर्मा से बैग में रखे सामान से सत्यापन उपरांत ऑटो चालक हरनाम शिवहरे से वह बैग फरियादिया श्रीमति आरती शर्मा को बापस दिलवा दिया गया । अपना खोया हुआ बैग, उसमें रखे हुए पूरे सामान सहित बापस पाकर श्रीमति आरती शर्मा द्वारा ऑटो चालक हरनाम शिवहरे एवं गुना पुलिस का धन्यबाद किया गया ।
पुलिस द्वारा ऑटो चालक हरनाम शिवहरे की ईमानदारी की सराहना करते हुऐ सीसीटीव्ही कंट्रोल पुलिस की ओर से पुष्पहार एवं पुष्प भेंट कर ऑटो चालक हरनाम शिवहरे का सम्मान किया गया एवं शहर के अन्य सभी ऑटो चालकों से भी चालक हरनाम शिवहरे की तरह ही अपनी सबारियों के प्रति ईमानदार बनने की अपील की गई ।