व्यय प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया
गुना / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20-राजगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौडा़ एवं 31-राघौगढ़ के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री आशीष यादव (IDAS-2012) ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री यादव ने मीडिया कक्ष में विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मस की मॉनिटरिंग व्यवस्था देखी। साथ ही प्रिंट, इलेट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर पेड न्यूज की बारीकी से निगरानी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला स्तरीय कंट्रोम रूम की व्यवस्थाएं देखी। निर्वाचन से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों की निराकरण की व्यवस्था की भी नोडल अधिकारी शिकायत से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने वेबकॉस्टिंग की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, नोडल अधिकारी एमसीएमसी सुश्री सोनिया परिहार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।