गुना / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत आज शासकीय हाई स्कूल बिलोनिया में मतदान प्रेरणा हेतु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किय गया। जिसमें छात्रा नंदिनी व नित्या ने कहा कि हमारा देश प्रजातंत्र की आदर्श मिसाल है, इस कारण विश्व में हमारी अलग सम्मानजनक प्रतिष्ठा है। वहीं अनुष्का व नंदिनी द्वारा रंगोली एवं अनुष्का, पूनम, पूर्ति, नंदिनी ने मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।
इस दौरान प्राचार्य श्री अजय निगडीकर व नोडल अधिकारी श्री एस. पी. नाना के साथ स्वीप टीम के गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, अवधेश अवस्थी, संजय सोनी, आशीष दुबे, अजय श्रीवास्तव, मो. राशिद फारूकी व छात्र-छात्राओं द्वारा “प्रजातंत्र की यही पुकार, वोट से न रहे, न कोई घर-द्वार’’ नारे लगाकर मतदान के लिए जागरूक किया।