केंद्रीय मंत्री सिंधिया 19 से 3 दिवसीय गुना और बमोरी विधानसभा में करेंगे सघन जन संपर्क
गुना। केन्द्रीय मंत्री और गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को पोलिंग बूथ कार्यक्रताओं के साथ बैठक लेंगे। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की केंद्रीय मंत्री सिंधिया 19 अप्रैल को दिल्ली से रवाना होकर बाया भोपाल होते हुए सांयकाल 6. 45 पर गुना आगमन होगा। उनके आगमन पश्चात सिंधिया सांयकाल 7 बजे स्थानीय गार्डन गुना में झागर, गुना, केंट, पगारा तथा बजरंग गड़ मंडल के पोलिंग बूथ की 11 सदस्यी टोली के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे से समाज के विशेष जनों की बैठक लेंगे बैठक पश्चात गुना में रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिवस 20 अप्रैल, शनिवार को बमोरी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क पर रहेंगे। तत्पश्चात रात्री विश्राम गुना में रहेगा। 21 अप्रैल, तीसरे दिवस दिवस रविवार को सिंधिया गुना विधानसभा के बजरंगगड़ मंडल के विभिन्न ग्रामों में पहुंच जनसंपर्क करेंगे और ग्रामीणों से चर्चा कर फिर एक बार मोदी सरकार का मंत्र आमजन को देंगे। ग्रामीण जन संपर्क पश्चात सिंधिया का सांयकाल 7 बजे गुना आगमन होगा। उसके बाद गुना में प्रमुख लोगों से बैठक कर आगे जिला अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।